राहुल पासवान, एएनएम न्यूज: किसी भी अस्पताल की रीढ़ नर्सेस होती हैं, हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर और तैय्यार रहती हैं। कोरोना काल में भी नर्सों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर गहरी निष्ठा से परिवार से अलग रह कर मरीजों की सेवा की थी, किन्तु अन्य केंद्रीय व सार्वजनिक इकाईयों की तुलना में कोल इंडिया के नर्सों के पदनाम, कैरियर ग्रोथ व विभिन्न भत्तों में असमानता है।
कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन द्वारा, कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से अपने कैरियर ग्रोथ, नर्सिंग व पोशाक भत्ता एवं पदनाम परिवर्तन सम्बंधित लंबित मांगो को लेकर ध्यान आकर्षित करने हेतु कोल इंडिया के सभी सहयोगी कम्पनी इकाई के क्षेत्रीय व केंद्रीय अस्पताल सहित डिस्पेन्सरी एवं प्राथमिक उपचार केंद्र प्रमुखों के मार्फत ज्ञापन सौंपा।जिसमें विभिन्न इकाई में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ शामिल हुए।
कोल इंडिया के सभी इकाई, क्षेत्रीय व केंद्रीय अस्पताल सहित डिस्पेंसरीएवं प्राथमिक उपचार केन्द्रों में आगामी समय में अपनी मांगों के समर्थन में कोल इंडिया प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए बगैर कार्य बाधित किए कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया एंव सैंक्टोरिया हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ शिवानी भट्टाचार्य और सेंट्रल हॉस्पिटल कल्ला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमनाथ मंडल के माध्यम से सभी नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर कोल इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम मेमोरेंडम पत्र दिया।