एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: एक्टर और डांसिंग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ पहले ही अपने एक्शन और डांसिंग का लोहा मनवा चुके है। अब टाइगर पूरी तरह से प्रोफेशनल और कामयाब सिंगर बन गए हैं। उन्होंने अपने गजब की डांस स्टाइल और सिंगिंग टैलेंट से फैंस को बोल्ड कर दिया है। एक्टर का सॉन्ग 'कैसनोवा' के लोग दीवाने हो गए है। टाइगर के फैंस इस गाने को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस गाने को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए हैं। सॉन्ग में टाइगर के कुछ स्टेप्स उनके फेवरिट ऋतिक रोशन और माइकल जैक्सन की तरह भी हैं। 'कैसनोवा' एक अपबीट सॉन्ग डांसिंग नंबर है।