आसनसोल में दिहाड़ी मजदूर बने बीजेपी के पार्षद

author-image
New Update
आसनसोल में दिहाड़ी मजदूर बने बीजेपी के पार्षद

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला में 26 साल के तारक नाथ धीबर ने तृणमूल कांग्रेस के त्रिलोचन माझी को 4 वोटो के अंतर से हरा दिया है। आसनसोल नगर निगम चुनाव में भाजपा ने एक गरीब उम्मीदवार तारकनाथ को चुनाव में उतरा था। तारक नाथ के पास अपना न राशन कार्ड था और न बैंक अकाउंट। तारक नाथ खुद दिहाड़ी मजदूरी करते है और किराये पर लेकर का टोटो चलाते है जिससे उनका परिवार चलता है।

आसनसोल नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भले ही जादुई आकड़े से काफी दूर हो गई है लेकिन कुल्टी के 103 नंबर वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र से एक दिहाड़ी मजदूर तारक नाथ धीबर की जीत ने सबको चौंका दिया है। 26 साल की तारक नाथ धीबर ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार त्रिलोचन माझी को 4 वोटो के अंतर से हरा दिया है।