आठ तेल एवं गैस ब्लॉकों के लिए दस बोलियां लगाई गई

author-image
New Update
आठ तेल एवं गैस ब्लॉकों के लिए दस बोलियां लगाई गई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के अंतर्गत ताजा दौर की बोली में पेश आठ तेल एवं गैस ब्लॉकों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों सहित कुल चार ने दस बोलियां लगाई हैं। हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के अनुसार, आठ ब्लॉक में से छह के लिए एक-एक बोली मिली है। जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए दो बोली दाता है। डीजीएच ने ओएएलपी के सातवें दौर में प्राप्त बोलियों की जानकारी देते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन ने आठ ब्लॉक में से पांच के लिए बोलियां लगाईं।