स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: परिसीमन आयोग की सिफारिशों व जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की बैठक अब 26 फरवरी को यहां होगी। पिछले सप्ताह पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पीएजीडी की बैठक 23 फरवरी को होगी। पांच दलों के गठबंधन के प्रवक्ता एमवाई तारिगामी ने वीरवार को यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए श्रीनगर में पीएजीडी की बैठक 26 फरवरी को होगी। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को छोड़कर सभी मुख्यधारा की पार्टियों ने परिसीमन आयोग के मसौदे के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि आयोग ने अभ्यास के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया है।