स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इससे पहले कुंडा की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने पिछले तीन दशकों में कई भूमिकाएं निभाई हैं। कई बार सरकार बनाने के साथ साथ सरकार गिराने में भी बड़ी भूमिका निभाई है।
सूत्रों के मुताबिक आने वाली सरकार में भूमिका निभाने के सवाल पर राजा भैया ने कहा, ''अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं, क्योंकि चुनाव पूर्व गठबंधन अभी तक नहीं हुआ है। जन सत्ता दल बिना किसी अन्य दल की मदद के अपने दम पर चुनाव लड़ रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और प्रतापगढ़ के निर्वाचन क्षेत्रों कुंडा और बाबागंज को छोड़कर भी कई अन्य सीटों से हम जीतेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि, ''मेरे लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं हैं क्योकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें मतदाताओं का विश्वास मिलता है।''
कंकाल मिलने के सवाल पर भी राजा भैया जवाब देते हुए कहा , ''यहां कोई कंकाल नहीं मिला है। जब गंगा की पानी कम होगा, तब गंगा के घाटों पर जाने से अस्थियां मिलेंगी। इस को लेकर मायावती के जमाने में जो भी कहानी बनाना चाहता था, बना लेता था। साथ ही उन्होंने यह बी कहा कि, ''यहां कोई भी गायब नहीं हुआ है। डीएसपी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो पूरे गांव के सामने घटी। जो लोग इसमें थे वो आज जेल में हैं।''