स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर एक दूसरे को काफी समय से डेट करते करते अब ये दोनों पूरी तरह से शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इस कपल की शादी की रस्में 17 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। लोग तरह तरह के बात कर रही है। कुछ का कहना है कि कपल निकाह पढ़ने वाला है और कुछ का कहना है ये मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे।
बात है कि फरहान मुस्लिम हैं और शिबानी हिंदू, इसी वजह से वो ये नहीं चाहते हैं कि एक-दूसरे की धार्मिक परंपराओं को मानने के लिए कोई भी जबरदस्ती मजबूर हो। इस लिए दोनों ने अपनी मन्नतें लिख ली है और वो 19 फरवरी यानी अपनी शादी के दिन पढ़ेंगे। जो लोग शिबानी और फरहान को जानते हैं उन्हें अच्छे से पता है कि धार्मिक परंपरा से ऊपर है दोनों का प्यार। इसी वजह से दोनों ने एक दूसरे को पूरी आजादी दे रखी है। सूत्रों के मुताबिक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ना तो निकाह पढ़ने वाले हैं और ना मराठी रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं। दोनों ने सोचा है कि वो अपनी शादी एक अलग ही अंदाज में करेंगे और बेहद ही सिंपल शादी करना चाहते है। इस लिए शादी को सिंपल बनाए रखने के लिए वह मेहमानों से गुजारिश की है कि वो लोग पेस्टल और सफेद रंग के सिंपल और साधारण कपड़े पहनकर आएं।