स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री आज शनिवार को इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में नाम नहीं होने से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दूरी बना ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। सवाल खड़ा हो रहा है कि मंत्री स्वास्थ्य कारण का हवाला देकर कार्यक्रम से दूरी क्यों बना रहे हैं?