पांचवे चरण में 36 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति

author-image
New Update
पांचवे चरण में 36 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पांचवे चरण में 246 उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति बताया है। भाजपा के 52 में से 47, सपा के 59 में से 49, बसपा के 61 में से 44 और कांग्रेस के 61 में 30 उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति बताया है। टाप तीन करोड़पति उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के अमेठी से तिलोई विधानसभा से उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह की संपत्ति 58 करोड़ रुपये की, भाजपा के ही प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से सिंधुजा मिश्रा की संपत्ति 52 करोड़ रुपये की है। तीसरे स्थान पर भी भाजपा के ही अमेठी विधानसभा सीट से डॉ संजय सिंह है जिन्होने अपनी संपत्ति 50 करोड़ बताई है।