स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नालंदा जिले के कतरीसराय में बैठे शातिरों ने साइबर ठगी से मोटी रकम की उगाही करने के मामले में झारखंड के जामताड़ा को मात दे डाली। सरगना चंदन के नेटवर्क में 40 से अधिक लोग हैं, जिनका काम ठगे गए रुपयों को निकालना है। पुलिस उसके कारिंदे कुंदन को गिरफ्तार करने के बाद उसके बैग से 31 कार्ड बरामद किया। कुंदन के मोबाइल को पुलिस ने खंगाला तो वाट्सएप मैसेज और एसएमएस से कई राज खुल गए। भाड़े पर लिए गए 500 से ज्यादा बैंक अकाउंट का पता चला। सरगना चंदन वाट्सएप पर खाता नंबर और कितनी राशि उसमें आई है, ये बताता था। मैसेज मिलते ही कुंदन और उसके जैसे एजेंट नजदीकी एटीएम से रुपया निकाल लेता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब कुंदन के मोबाइल से मिले नंबरो पर संपर्क किया तो सभी बंद थे। पूछ ताछ में कुंदन के बात पर अंदाज लगाया जा रहा है कि चंदन के गुर्गे एक दिन में ठगी के लाखों रुपयों की निकासी करते थे। चंदन की कमाई जानकार पुलिस भी दंग रह गई।