उत्तराखंड में बिजली की दरें दे सकती हैं झटका

author-image
Harmeet
New Update
उत्तराखंड में बिजली की दरें दे सकती हैं झटका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रदेश में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से नए वित्तीय वर्ष से बिजली की दरों में 4.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया है। वहीं, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड  और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की ओर से भी अपनी दरों में बढ़ोतरी का टैरिफ दिया गया है।

प्रदेश में बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। नियामक आयोग को यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल ने कुल मिलाकर 10.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें यूपीसीएल का 4.5 प्रतिशत का प्रस्ताव है जो सीधे तौर पर आम जनता को प्रभावित करने वाला है।