राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर थाना क्षेत्र के दामागोड़िया रेलवे क्रोसिंग के समीप कुल्टी ट्राफिक पुलिस द्वरा आसनसोल-चित्तरंजन सड़क पर वाहन जाँच अभियान के दौरान एक महिंद्रा बोलेरों से करीब 23 लाख की नगदी रुपए के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ट्राफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह करीब 7 बजे कुल्टी ट्रफिक अधिकारी चिरंजिब गुहा रॉय के नेतृत्व में उक्त महिंद्रा बोलेरो गाड़ी संख्या BR31PA4588 को वाहन के कागजात जाँच के लिये बोलेरो को रोका गया। जाँच के दौरान गाड़ी से मौके पर करीब 18 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई एंव आगे की कानूनी कारवाई के लिये वाहन एंव वाहन में सवार तीन लोगों को सालानपुर पुलिस को हवाले कर दिया गया। मामले की जानकारी पा कर पहुँचे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी के उपस्थिति में बोलेरो की गहनता से जाँच में गाड़ी के अंदर कॉरपेट के नीचे करीब 5 लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक करीब गाड़ी से 2350000 नगद रुपये की बरामद की जा चूँकि है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस कुमार जायसवाल (40), पुरुस्तोम कुमार (32), आदित्य कुमार (26) शामिल है। सभी आरोपी बिहार के बैशाली जिले के महनरा गाँव के रहने वाले है। आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर मामले की जाँच के लिए पुलिस हिरासत की अपील की है। वही मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे हाजीपुर बिहार के निवाशी है, बिहार से रानीगंज तम्बाकू का व्यवसाय करते हैं। उनके घर में बहन की शादी है इसलिये शादी में दहेज एंव अन्य कार्यो के लिए ये रकम वे रानीगंज के कम्पनी से नगदी के रूप में ले जा रहे थे।