स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रुपये में तेजी के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 126 रुपये सस्ता हो गया। इस गिरावट के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 49,960 रुपये रह गई। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धातु 50,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जहां सोने के दाम में कमी आई वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में मामूली बढ़त दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 63,916 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गौरतलब है कि रुपया 25 पैसे की मजबूती के साथ 74.59 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।