स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुंबई के मायानगरी में आए दिन स्टार कहीं ना कहीं नजर आ ही जाते है। इस लिस्ट में दिशा परमार अपने लविंग हसबैंड राहुल वैद्य के साथ एयरपोर्ट में दिखाई दीं। हमेशा की तरह ये कपल अपने-अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहा था। जहां एक तरफ दिशा ब्लैक टॉप और ब्राउन स्किन फिट जींस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी तरफ, राहुल को रेड स्वेट शर्ट और नीले रंग की डेनिम पहने देखा जा सकता है। वही सीरियल कुंडली भाग्य स्टार धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा भी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इस लाइमलाइट की वजह बनी हैं धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें... जिनमें टीवी का ये कपल एयरपोर्ट पर दिख रहा है। एक साथ ट्विनिंग करते इस कपल का लुक कबीले तारीफ था।