स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने आज यानि शुक्रवार को कहा कि वह यात्रियों को राहत देने के लिए 10 मार्च से बैंकॉक के लिए छह उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी की ओर ये जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ये उड़ानें थाई राजधानी के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से रवाना होंगी। इसमें कहा गया कि एयरलाइन सभी भारत-बैंकॉक उड़ानों को संचालित करने के लिए बी 737 विमान तैनात करेगी। कंपनी की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, कोलकाता से बैंकॉक और वापस बैंकॉक से कोलकाता, दिल्ली से बैंकॉक और वापस बैंकॉक से दिल्ली की उड़ान 10 मार्च को शुरू कर दी जाएगी।