यू्क्रेन सीमा पर टीओएस-1 फ्लेमथ्रोअर तैनात कर रहा रूस

author-image
New Update
यू्क्रेन सीमा पर टीओएस-1 फ्लेमथ्रोअर तैनात कर रहा रूस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीएनएन ने रूस से एक फुटेज जारी की है जिसमें एक टीओएस-1 हैवी फ्लेमथ्रोअर सिस्टम को यूक्रेन की सीमा की ओर तैनात किया जा रहा है। टीओएस-1 एक मिसाइल प्रणाली है जो थर्मोबेरिक रॉकेट दागती है। इसका सबसे पहले इस्तेमाल अफगानिस्तान में सोवियत युद्ध के दौरान हुआ था। हाल ही में सीरिया में भी इसका इस्तेमाल किया था।