स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों से रुपये निकालने वाले डिजिटल लुटेरों के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे पांच साइबर अपराधियों के नामों की सूची इडी के पास भेजी है, जिन्होंने ठगी के इस धंधे से अकूत संपत्ति बना रखी है। गिरिडीह के इन साइबर अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी।
इन पांच साइबर अपराधियों के पास महंगे चार पहिया वाहनों के साथ ही बैंकों में काफी रकम जमा हैं। ये सभी अपराधी गिरिडीह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहनेवाले हैं। जब साइबर पुलिस ने इनके खाते की जांच की, तो पाया कि इन्होंने साइबर फ्रॉड कर काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है।
मामले में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश मंडल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने जितनी अवैध संपत्ति अर्जित की है, उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।