कुल्टी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

author-image
Harmeet
New Update
कुल्टी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी के इंदिरा गाँधी न्यू कॉलोनी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर 23वां वार्षिक यज्ञमहोत्सव के अवसर चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन मंदिर परिसर से सुबह कलश यात्रा निकाला गया। मंदिर में आचार्य द्वारा विधवत मंत्रोचारण कर भगवान शिव का पूजा आराधना किया गया। महिलाएं 101 कलश लिए तथा सैकडों की संख्या में श्रद्धलु गाजे-बाजे के साथ बराकार नदी जल लाने के लिए निकल पड़े। टोटो वाहनों में सवार होकर श्रद्धालु थानामोड़, रानीतल्ला, बराकर आदि इलाके का नगर परिक्रमा करते हुए बराकर नदी पहुँचे। नदी से जल उठाकर 12 नंबर लोको लाइन, केंदुआ बाजार होते हुए पुनः मंदिर पहुँचे। सभी भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की ओर जलपान आदि सेवा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान जय भोले नाथ, जय श्री राम तथा जय हनुमान के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था।

इसके साथ ही सोमवार को मण्डप पूजन एवम अग्नि-प्रवेश का कार्यकर्म किया जाएगा। मंगलवार को महा शिवरात्रि, शिव विवाह एवम रुद्राभिषेक, जलभिषेक, शिवलिग की पूजा-अर्चना की जाएगी और रात्रि में शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा। बुधवार को पूर्णहुती और भंडारा भी किया जाएगा। इस अवसर पर वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य श्री रविकांत पांडेय, उपाचार्य श्री प्रमोद पांडेय, श्री अरविंद पांडेय मंदिर के पुजारी दिवाकर पांडेय, आदि गणमान्य व्यक्ति कलश यात्रा में शामिल हुए। कमेटी के अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष नित्यनंद सिंह, सचिव शम्भू विश्वकर्मा, उप सचिव अमला यादव, संजय साहनी, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मुन्ना प्रसाद, कुल्टी मंडल बजरंग दल के सयोजक रामावतार, रामचन्द्र आदि मंदिर कमेटी के सदस्यगण का पूजा में अहम योगदान है।