टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना काल कि शुरुआत से ही वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई के सदस्यों द्वारा रेड वालेंटियर्स नाम से एक दल का गठन कर पुरे बंगाल मे लोगों की हर मुमकिन सेवा की जा रही है। चाहे वह खाना खिलाने का काम हो या कोरोना पीडीतो को आक्सीजन पंहुचाना या किसी कोरोना संक्रमण के शिकार व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार करना हो रेड वालेंटियर्स के सदस्य हर मोर्चे पर डटे रहे। इसी क्रम मे आज रेड वालेंटियर्स के सदस्य जमुड़िया के कुष्ठ कालोनि पंहुचे और वहां बच्चों को बेबी फुड दुध हारलिक्स बिसकुट आदि दिया । इसके साथ ही रेड वालेंटियर्स के सदस्यो ने पुरे इलाके को सैनिटाईज भी किया। पिछले विधानसभा चुनाव मे जमुड़िया से संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी माकपा की ओईषी घोष भी रेड वालेंटियर्स के साथ मौजूद थी। इलाके के लोगों ने ओईषी घोष को अपने बीच पाकर अपनी परेशानियों को बयां किया। लोगो ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उनके घरो मे पानी घुस रहा है। ओईषी घोष ने सभी की समस्याओं को गौर से सुना और उनको स्थानीय बोरो दफ्तर मे लिखित रुप में बताने की सलाह दी।