कुल्टी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अग्नि प्रवेश व हवन शुरू

author-image
New Update
कुल्टी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अग्नि प्रवेश व हवन शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कुल्टी के इन्दिरा गांधी न्यू कालोनी के श्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन सह रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को प्रात: से लेकर अपराह्न तक वेद पाठ, वेदी पूजन, मंडप पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास व फजाधिवास अनुष्ठान हुए। वहीं अपराह्न साढ़े तीन बजे अग्निमंथन कर यज्ञशाला के अग्निकुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित कर किया गया। यज्ञाचार्य वाराणस से पधारे यज्ञाचार्य श्री रविकांत पांडेय, उपाचार्य श्री प्रमोद पांडेय, श्री अरविंद पांडेय मंदिर के पुजारी दिवाकर पांडेय, अग्निमंथन की प्रक्रिया पूरी की। अग्नि प्रवेश के साथ ही हवनादि शुरु हो गया। और कल महा शिवरात्रि, शिव विवाह एवम रुद्राभिषेक, जलभिषेक, शिवलिग की पूजा-अर्चना की जाएगी और रात्रि में शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा। जब कि वेद पाठ, वेदी पूजन, मंडप पूजन, हवन, मंदिर स्नान, अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे।