एनआईए ने शाहरुख, सैफ और अजय के खिलाफ किया चार्जशीट दायर

author-image
New Update
एनआईए ने शाहरुख, सैफ और अजय के खिलाफ किया चार्जशीट दायर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर आप सोच रहे है की एनआईए ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, सैफ अली खान और अजय देवगन के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है। दरअसल ये नाम तीन आरोपी का है। दरअसल झारखंड के लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रांची स्थित एनआइए की विशेष अदालत में तीन आरोपितों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपितों में सैफ अंसारी, शाहरुख अंसारी और अजय तुरी शामिल हैं। तीनों आरोपित गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह से संबंधित हैं और तीनों आरोपी राज्य के हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं।

यह मामला दिसंबर 2020 में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी के आतंकी कृत्य से संबंधित है। इस दौरान पांच वाहन जल गए थे और चार नागरिक घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार इसका मकसद जबरन वसूली के लिए ऑर्डर डिलिवरी धारकों, ट्रांसपोर्टरों, कोयला उठाने वालों को डराना था।