भुइँया समाज उत्थान समिति ने बांटे स्कूली बच्चों में किताबें
New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: भुइँया समाज उत्थान समिति द्वारा आज सालानपुर ब्लॉक के बनजेमिहारी कोलियरी के प्री प्रीमियर एफ पी स्कूल के जरूरत मंद छात्रों के बीच कलम, कॉपी, किताब, सिलेट(बोर्ड) और पेंसिल दे कर सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया। भुइँया समाज उत्थान समिति प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुईया ने कहा कि कोविड19 में दिनमज़दूरी करने वाले गरीब परिवार के बच्चों के सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इसलिए हमलोगों ने एक छोटे से पहल से बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे है। आज करीब 150 बच्चे को कॉपी ,कलम पेंसिल, सिलोट, किताब दिया गया। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हमारा प्रयास है। भुईया समाज हमेसा पिछड़े, दलित एंव गरीब वर्ग के लिए खड़ा रहा है और रहेगा। इस दौरान श्रमिक नेता धनजंय सिंह, जीतू भुईया और दासु भुईया सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।