सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी

author-image
New Update
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज हो चुकी है और इस संघर्ष का आठ दिन बीत चुके हैं। जंग तेज होने के चलते कीमती धातुओं के दाम में उछाल भी लगातार जारी है। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपके लिए इनके ताजा भाव जान लेना जरूरी है। एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने की कीमत 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 52,067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

जहां सोने के दाम में जोरदार उछाल आया है तो वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम मे तेजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका भाव 68 हजार के पार बना हुआ है। आज चांदी की कीमत में 0.51 फीसदी की तेजी आई। इसके साथ चांदी का भाव बढ़कर 68,247 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।