बैंक अकाउंट सुरक्षित नहीं है, अलग-अलग बैंकों के यूजर्स को किया टारगेट

author-image
Harmeet
New Update
बैंक अकाउंट सुरक्षित नहीं है, अलग-अलग बैंकों के यूजर्स को किया टारगेट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया पर इससे ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़े हैं और यह एक भारी चिंता का विषय है। हैकर्स ऐसे-ऐसे हतकंडे अपना रहे हैं, जिसको जानकर कहा जा सकता है कि किसी का भी बैंक अकाउंट सुरक्षित नहीं है। अब थ्रेटफैब्रिक के सेक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक खतरनाक नए ट्रोजन की खोज की और इसे ज़ेनोमॉर्फ मैलवेयर करार दिया है। ज़ेनोमॉर्फ मैलवेयर के कोड बिल्कुल एलियन जैसे दिखते हैं पर यह बहुत ज्यादा खतरनाक है।

मैलवेयर के पीछे काम करने वाले जालसाजों ने कथित तौर पर 56 अलग-अलग बैंकों के यूजर्स को टारगेट किया है और 50,000 से अधिक एंड्रॉइड यूजर्स ने इस मैलवेयर से युक्त एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर लिया है।