अविवाहित लड़की लेकिन मांग में सिंदूर, जानिए पूरा मामला

author-image
Harmeet
New Update
अविवाहित लड़की लेकिन मांग में सिंदूर, जानिए पूरा मामला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसी भी महिला की मांग में सिंदूर देख खुद ब खुद लोग सम्मान की नजर से देखने लगते हैं। पर इसी सिंदूर की आड़ में एक लड़की ‘गंदा’ काम करती थी। यह लड़की अपनी पार्टनर के साथ मिलकर बड़े कांड को अंजाम दे के फरार हो जाती। पुलिस ने इस महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है।

सूत्रों के मुताबिक औरंगाबाद की ओबरा थाना पुलिस ने गिरोह की दो महिला चोरों इंदु देवी एवं रजनी कुमारी को गिरफ्तार किया है। इंदु भागलपुर की और रजनी मुंबई की रहने वाली है। इंदु का मायका ओबरा बाजार में है और रजनी की मौसी का घर ओबरा बाजार में है। रजनी एवं इंदु दोनों रिश्तेदार हैं। दोनों महिला चोर ने देवकली शिव मंदिर के पास शिवरात्रि मेले से मंगलवार को चेंगा बिगहा गांव निवासी रामकुमारी के दो महीने के बच्चे को गोद से जबरन छीनके भाग रही थी। लेकिन जब बच्चे की मां ने शोर मचाया तो लोगों ने भाग रही इंदु देवी को पकड़ लिया और पहले उसकी पिटाई की गई फिर ओबरा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने त्वरित कार्रवाई की और 4 घंटे के अंदर रजनी को भी कारा बाजार के पास से पकड़ लिया। दोनों महिला चोर को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने कहा है रजनी अविवाहित है परंतु अपनी पहचान छिपाने के लिए माथे पर सिंदूर लगाई हुई थी। बताया कि महिला चोरों की योजना चुराए गए बच्चे को मुंबई ले जाकर बेच देने की थी। गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में काफी पूछताछ की गई, लेकिन अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया।