कुल्टी क्लब में एक अनोखे अंदाज में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती ! (Video)

कुल्टी यूथ फार्म ने रक्तदान शिविर और महिला सशक्तिकरण प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लेकर समाज के लिए एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
163rd birth anniversary of Swami Vivekananda

163rd birth anniversary of Swami Vivekananda

रिया, एएनएम न्यूज़ : हर साल की तरह इस साल भी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस पावन दिन को स्वामी जी की जयंती पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। 

नृत्य-कला, संगीत समेत विभिन्न प्रतिभा प्रदर्शन के अलावा आसनसोल के कुल्टी क्लब में स्वामी जी की जयंती को एक अनोखे अंदाज में मनाया गया। कुल्टी यूथ फार्म ने रक्तदान शिविर और महिला सशक्तिकरण प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लेकर समाज के लिए एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया। 

इस संगठन के संस्थापक व महासचिव (तृतीय) तुषार मुखर्जी के आह्वान पर कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, स्वामी भास्करानंदजी महाराज, सचिव, कल्याण, पुरुलिया, देबब्रत मित्रा, प्रधानाध्यापक - पुरुलिया मालथोर हाई स्कूल, श्री पंकज सरकार, अध्यापक सहित समाज के जन कल्याण के कई जाने-माने चेहरे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।