गोविंद राम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड : 193 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

193 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के सचिव हर्षवर्धन खेतान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा महेंद्र खेतान राजू खेतान विनय खेतान भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Award 22

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के सामाजिक संस्था प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज रानीगंज के लायंस क्लब के सभागार में दिवंगत गोविंद राम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड का आयोजन किया गया। यहां पर 193 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के सचिव हर्षवर्धन खेतान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा महेंद्र खेतान राजू खेतान विनय खेतान भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक पिंटू कुमार गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनके संगठन की तरफ से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में 193 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड दिवंगत गोविंद राम खेतान मेमोरियल मेरिट अवार्ड के नाम से दिया गया। उन्होंने कहा कि गोविंद राम खेतान एक बहुत बड़े समाजसेवी थे जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए काम किया, उन्हीं की याद में यह अवार्ड दिया जाता है। पिंटू कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष जो विद्यार्थी कुछ नंबरों की वजह से अवार्ड पाने से चूक गए वह निराश ना हो। जिंदगी में और भी परीक्षाएं आएंगे और जीवन में सफल होना किसी भी परीक्षा में कामयाब होने से बड़ी उपलब्धि होती है। उन्होंने कहा कि प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से अगस्त महीने के पहले हफ्ते में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है।