स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर रामेश्वरम के प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किये और विशेष पूजा-अर्चना की। जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका से यहां पहुंचे मोदी ने नए पंबन ब्रिज और नई रेल सेवा का उद्घाटन किया और बाद में मंदिर जाकर विशेष दर्शन किए। मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुजारियों ने उनका 'पूर्ण कुंभ' स्वागत किया और माला पहनायी।