पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी का छठा जल वितरण शिविर का उद्घाटन

पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने कुल्टी के 6 जगह पर एक माह तक जल, शरबत वितरण शिविर लगाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में गुरुवार को छठा एवं अंतिम शिविर का उद्घाटन धेमोमैन कोलियरी बस स्टैंड के समीप किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
wtr camp

Water distribution camp inaugurated of West Burdwan Ekta Welfare Society

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : क्षेत्र में पड़ रहे प्रचंड गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने एवं राहगीरों के लिये पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी ने कुल्टी के 6 जगह पर एक माह तक जल, शरबत वितरण शिविर लगाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में गुरुवार को छठा एवं अंतिम शिविर का उद्घाटन धेमोमैन कोलियरी बस स्टैंड के समीप किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि सेल आईएसपी बर्नपुर टाउन सर्विसेज एंड सीएसआर विभाग के सीजीएम विनोद कुमार ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सेल आईएसपी के जीएम महेश बर्णवाल, टाउन सर्विसेज अधिकारी एस अधिकारी उपस्थित थे। वही इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्षा परी देवी, सचिव राहुल कुमार नोनिया, समाजसेवी पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, सुजीत सिंह, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय सीतारामपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक गिरीश सिंह,  विनोद साव, पूर्व पार्षद विनोद यादव, महिला नेत्री अनीता सिंह, चिनाकुड़ी के अजय कुमार नोनिया, संतोष कुमार नोनियाघ विकास नोनिया, यमुना पासवान, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्षा परी देवी के द्वारा मुख्य अतिथि विनोद कुमार  को पुष्प गुच्छ देकर की गई। इस मौके परिषद आईएसपी बर्नपुर के जीएम महेश बर्णवाल ने कहा कि मानव धर्म परम धर्म है। रोहित नोनिया ने इस प्रचंड गर्मी में आम लोगों को राहत दिलाने के लिए जो कार्य किया है। वह बहुत सराहनीय कदम है। सेल आईएसपी भी आम नागरिकों के राहत दिलाने और सामाजिक योजनाओं को चलाने में सक्रिय रहती है। ऐसी सामाजिक संस्थाओं को आगे आनी चाहिए। जिसमें सेल आईएसपी हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर खड़ा है। वही मुख्य महा प्रबंधक टाउन एंड सर्विसेज सीएसआर विनोद कुमार ने कहा कि इस संस्था के द्वारा आम लोगों को जो राहत कार्य की जा रही है। इसके लिए वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं। इस संस्था के मार्गदर्शक रोहित नोनिया ने पूरे एक माह तक इस प्रचंड गर्मी में लोगों को ठंडा जल और शरबत पिलाने का जो निर्णय लिया है। वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं आईएसपी  बर्नपुर के तरफ से उन्हें यह आश्वासन देता हूं कि यदि वे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कार्य कर रहे हैं। उन्हें  हमारी संस्था आर्थिक सहयोग करेगी। लेकिन कार्य लोगों के जमीनी स्तर तक पहुंचनाए चाहिए।