श्याम सेल कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

बहादुरपुर ग्राम पंचायत के धासना गांव के लोगों ने आज श्याम सेल कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर यहां इस गांव के महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए श्याम सेल कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कारखाने से निकलने वाले

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Marxist Communist Party

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बहादुरपुर ग्राम पंचायत के धासना गांव के लोगों ने आज श्याम सेल कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर यहां इस गांव के महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए श्याम सेल कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण की वजह से यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इनका कहना है कि कंपनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस वजह से यहां के लोग कैंसर तपेदिक सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं उन्होंने बताया कि इस गांव में कई स्कूल है और अन्य संस्थान है जो कारखाना प्रबंधन के लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कारखाने से जो प्रदूषण निकल रहा है उसे पर रोक लगाने के लिए इससे पहले भी गांव के लोगों ने कई बार प्रबंधन से गुहार लगाई थी लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाता रहा। इस वजह से आज मजबूरी में उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज ऐसी हालत हो गई है कि इस गांव के लोग अस्तित्व के संकट से गुजर रहे हैं अगर जल्द ही यहां के लोगों को पुनर्वास नहीं दिया गया तो यहां के लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाएंगे। इसी मांग पर आज धासना गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।