टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सामान से लदी एक 12-पहिया लॉरी खराब हो गई और एक अन्य 10-पहिया लॉरी ने इसे पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में लॉरी का ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे श्रीपुर चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर चांदा और बोगड़ा के बीच काली मंदिर के सामने हुई। मालूम हो कि भूसा लदी लॉरी उत्तर प्रदेश से कोलकाता जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
उधर, बीच सड़क पर खड़ी खराब लॉरी का चालक गाड़ी छोड़कर तेजी से भाग निकला। आज सुबह-सुबह हुई इस घटना की खबर मिलते ही जामुड़िया थाने की रेस्क्यू टीम, श्रीपुर चौकी की पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दो क्रेनों के जरिए लॉरी में फंसे ड्राइवर को केबिन से निकाला गया। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि खलासी को मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को अपनी हिफाजत में ले लिया तथा बीच सड़क पर खराब पड़े लॉरी को हटवा कर अवरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को जाम मुक्त कराया। इस घटना में नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियां काफी देर तक फंसी रहीं। बाद में पुलिस पहुंची और जाम खुलवाने के लिए वाहनों को दूसरी लेन पर भेज दिया।