सालानपुर में जिला प्रशासन की बैठक: बाइपास बनाने का निर्णय, जल्द मिलेगी पेयजल आपूर्ति

करीब 145 करोड़ की लागत से बाइपास चौरंगी चौराहे से रूपनारायणपुर टोल टैक्स तक सड़क का चौड़ीकरण कर डबल लेन सड़क बनायी जायेगी।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
17 salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: 31 अक्टूबर तक प्रखंड के लोगों को पीने का पानी मिलेगा, साथ ही डबल लेन बाइपास का भी निर्माण होगा। करीब 145 करोड़ की लागत से बाइपास चौरंगी चौराहे से रूपनारायणपुर टोल टैक्स तक सड़क का चौड़ीकरण कर डबल लेन सड़क बनायी जायेगी। सोमवार उपयुक्त बिषय समेत प्रखंड में हो रहे विकास कार्य समेत अन्य विषयों को लेकर जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने सालानपुर प्रखंड प्रशासनिक कार्यालय में बैठक की। जहाँ मुख्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट एस. पोन्नाबलम, जिला परिषद अध्यक्ष बिस्वनाथ बाउरी, बाराबनी विधायक सह नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय, आसनसोल डिविजनल मजिस्ट्रेट विश्वजीत भट्टाचार्य, अतिरिक्त जिला शाशक, पीडब्ल्यूडी के एक्सिक्यूटिव अभियंता श्रीकांत सिंह, पीएचई के सहायक अभियंता संदीप कुंड, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड बीडीओ देबांजन विश्वास, रूपनारायणपुर बिजली विभाग के एई विप्लव मंडल, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा सहित प्रखंड के प्रधान एवं उपप्रधान मौजूद रहे। बैठक में पुलिस प्रशासन एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

मालूम हो कि चोरांगी से रूपनारायणपुर झारखंड सीमा तक सड़क को डबल लेन बनाने का काम चालू वित्तीय वर्ष में शुरू किया जायेगा और दो साल के अंदर पूरी सड़क 10 से 12 मीटर चौड़ी हो जायेगी। मुख्य सड़क के दोनों ओर फुटपाथ और पानी के पाइप, बिजली के खंभे, नालियां की जगह दी जायेगी। कुल 8 किमी 725 मीटर लंबी सड़क के दोनों ओर उपयुक्त नालों के साथ करीब दस पुलिया, देन्दुआ में रेल क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज, सालानपुर, डेंडुआ जेमारी अल्लादी मोड़ में सड़क के किनारे साढ़े पांच मीटर चौड़ी सर्विस रोड होगी। माना जा रहा है कि जरूरत के मुताबिक कई दुकानें, घर, कई धार्मिक स्थल, एक स्कूल को तोड़ा जाएगा। हालांकि प्रशासन संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर धार्मिक स्थलों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करने में सहयोग करेगा और उचित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही पीएचई विभाग को इस वर्ष 31 अक्टूबर तक हर घर तक पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।