टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत शहीद नगर मोड़ के पास एक होम्योपैथी चिकित्सक ने अपने चेंबर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले चिकित्सक का नाम डॉक्टर लालमोहन खां था। वह होम्योपैथिक की चिकित्सक थे ओर उनकी उम्र लगभग 40 साल के आसपास बताई जा रही है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर 35 नंबर वार्ड पार्षद अख्तरी खातून पहुंची। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी दी की होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर लालमोहन खां ने फांसी लगा ली है। वह यहां पर किराए पर चेंबर लेकर लोगों का इलाज किया करते थे 3 महीने से वह यहां पर थे। आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि उनके चैंबर के बंद शटर के अंदर से खून बहकर बाहर आ रहा है। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी।
पुलिस आई तो देखा कि डॉक्टर लालमोहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है शव से बदबू आ रही थी इसलिए यह समझा जा रहा है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या की है। पार्षद ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि एक चिकित्सक होकर भी डॉक्टर लालमोहन ने आत्महत्या कर ली वह इंसान जो दूसरों को जीवन दान करता था उसने खुद आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि उनकी पत्नी आईसीडीएस कर्मी हैं। वहीं घटना की जानकारी पाकर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा भी मौके पर पहुंचे। मुजम्मिल शहजादा ने कहा उन्होंने क्यों आत्महत्या की इस बात की सही जानकारी उनके परिवार के लोग ही दे पाएंगे। रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।