बकरीद त्यौहार को लेकर थाने में एक शांति बैठक का आयोजन

17 तारीख को पूरे विश्व के साथ-साथ रानीगंज में भी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर कल रात रानीगंज थाने में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल

author-image
Kalyani Mandal
New Update
santi baithak

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : 17 तारीख को पूरे विश्व के साथ-साथ रानीगंज में भी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर कल रात रानीगंज थाने में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा तथा रानीगंज क्षेत्र के तमाम मस्जिदों के इमाम और रानीगंज थाना नागरिक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। यहां पर रानीगंज थाना की तरफ से इस त्यौहार को मानने को लेकर कुछ सरकारी दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि 17 तारीख को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। उसी दिन कुर्बानी होती है।  इस्लाम धर्म के अनुसार कुर्बानी पर्दे में की जाती है ताकि किसी को कोई तकलीफ ना हो। यहां पर भी इस नियम का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद जो अवशेष बचेंगे उनको भी एक जगह इकट्ठा करके रखने के लिए कहा गया है और आसनसोल नगर निगम के सफाई कर्मचारी आएंगे और उनको उठाकर ले जाएंगे।  सभी से यह अनुरोध किया गया है कि वह इन अवशेषों को इधर-उधर फेंक ना दें और एक जगह इकट्ठा करके रखें। वही इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से पानी की पर्याप्त आपूर्ति का उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में किसी को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए नगर निगम की तरफ से पानी की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि रानीगंज एक ऐतिहासिक शहर है जहां पर सभी धर्म के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं और सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बकरीद का त्यौहार भी मनाया जाएगा। वही रानीगंज थाना कमेटी के सदस्य जाहिद अख्तर गुड्डू ने कहा कि 17 तारीख को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज रानीगंज थाना परिसर में शांति बैठक हुई। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने इस त्यौहार को मनाने को लेकर सरकारी दिशानिर्देशों के बारे में लोगों को बताया। इस बैठक में नमाज से लेकर कुर्बानी तक क्या-क्या करना है इसके बारे में बातचीत हुई और कुर्बानी कैसे करना है जिससे किसी को कोई तकलीफ ना हो इसके बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस्लाम हो या मानवता कोई भी इस बात को नहीं कहता कि अपनी खुशी के लिए दूसरों को तकलीफ दे। इसलिए पूरी श्रद्धा के साथ और किसी को भी बिना तकलीफ दिए इस त्यौहार को मनाया जाएगा।