मुवाअजे की मांग करते हुए शव रख किया प्रदर्शन

ड्यूटी के दौरान ईसीएल कर्मी का लटकता हुआ शव बरामद। परिवार ने आरोप लगाया कि  या तो उसे मार डाला गया या ईसीएल प्रशासन ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : ड्यूटी के दौरान ईसीएल कर्मी का लटकता हुआ शव बरामद। परिवार ने आरोप लगाया कि  या तो उसे मार डाला गया या ईसीएल प्रशासन ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। स्थानीय लोगों और परिवार ने उचित सुनवाई और मुआवजे की मांग को लेकर केंदा कोलियरी के एजेंट कार्यालय में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। मृत ईसीएल कर्मी का नाम बब्लू लाउ है। कृष्णानगर कोलियरी क्षेत्र के ईसीएल कालोनी में रहते थे।वह केंदा कोलियरी के इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत था। स्थानीय लोगों ने कल साढ़े तीन बजे के करीब कृष्णानगर कोलियरी के पावर हाउस के सामने उनका शव लटका हुआ देखा जिसकी सूचना केंदा चौकी की पुलिस को दी गई। इस संदर्भ में टीएमसी के अंचल अध्यक्ष संदीप बनर्जी ने कहा कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अपने कर्मियों पर जो दबाव डाला जाता है उसकी वजह से ही उन्होंने आत्महत्या कर ली है। इस मौत के लिए पूरी तरह से ईसीएल जिम्मेदार है। उन्हें एक साथ कई जगहों पर काम देखना पड़ता था वह दबाव नहीं खेल पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र के टीएमसी आंचल अध्यक्ष हैं और जिनकी मौत हुई वह भी टीएमसी के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि इस नाते उनका कर्तव्य है कि वह इस परिवार के साथ खड़े हो। उन्होंने आश्रित को 7 दिनों के अंदर नौकरी देने की मांग की। वहीं उनकी पत्नी ने कहा कि कंपनी द्वारा इतना ज्यादा काम का जवाब बढ़ा दिया गया था कि वह इसे सहन नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार को जरा भी समय नहीं दे पाते थे। हमेशा ड्यूटी की बात करते रहते थ। उनकी अपनी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, लेकिन उनके पास इतनी भी फुर्सत नहीं थी कि अपनी बीमार पत्नी का समय दे सके या बच्चों के स्कूल में गार्जियन मीटिंग में जा सकें। उनकी पत्नी ने सीधा आरोप लगाया कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा काम का दबाव बढ़ा दिए जाने की वजह से उनके पति ने आत्महत्या की है।