टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पूचरा ग्राम पंचायत अंतर्गत कटाई डांगा सिद्धू कानू कम्युनिटी हॉल के सामने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की तरफ से टिन का सेट बनाया जाएगा। आज इसका शिलान्यास किया गया पारंपरिक तरीके से नारियल फोड़कर इस कार्यक्रम को किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता बाराबनि के विधायक विधान उपाध्याय आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर और राजू मिश्रा, बाराबनि थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, विशिष्ट समाजसेवी करुणा दत्त और गोवर्धन दास के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। इस मौके पर कवि दत्ता ने कहा कि यहां पर चार इलाकों में आसनसोल दुर्गा पर विकास प्राधिकरण की तरफ से 50 लाख रुपए की लागत से कार्य किया जाएगा। आज से इसकी शुरुआत हुई हमने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों और यहां के विधायक के द्वारा जो आवेदन किया गया था उस पर कार्रवाई करते हुए यह कार्य किया गया।