राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : नव वर्ष पर मैथन डैम घूमने आए एक युवक की डंपर की चपेट में आकर मौत हो गई, साथ ही कई अन्य घायल है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मिहिजाम कृष्णानगर निवासी 17 वर्षीय विवेक कुमार साह अपने दोस्त सुधीर यादव के साथ मोटरसाइकिल JH 21Q 8548 पर सवार होकर मैथन डैम घूमने आया था। देर संध्या घर लौटने के दौरान कल्यानेश्वरी-देंदुआ मार्ग (मैथन एलॉय फैक्टरी) के निकट देंदुआ की और से आ रही डंपर संख्या WB39A 6611ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। साथ ही बौराये डंपर ने अन्य मोटरसाइकिल समेत एक ऑटो को भी टक्कर मार दी।
घटना में विवेक कुमार साह एवं उनके दोस्त सुधीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर तत्काल चौरंगी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से घायलों को आसनसोल स्थित जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ ईलाज के दौरान विवेक कुमार साह की मौत हो गई। वही दुर्घटना में सुधीर यादव समेत मिहिजाम निवासी उत्तम कर्मकार, मुकेश कर्मकार, पल्लवी कर्मकार समेत अन्य घायल है। इधर पुलिस ने घटना स्थल से डंपर और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है, वही डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहे, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वही स्थानीय लोगों का मानना है कि घटना के समय डंपर चालक शराब के नशे में था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।