राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन थाना अंतर्गत नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में बीते रविवार को पुलिस ने आरोपी टोटो चालक को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट को सौंप दिया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी टोटो चालक छात्रा को प्रतिदिन ट्यूशन और स्कूल ले जाता था। इसी क्रम में 14 मार्च को करीब तीन बजे छात्रा को टोटो में ले जाते समय चालक ने छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। छात्रा ने शनिवार को अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने चित्तरंजन थाने में शिकायत दर्ज कराई। चित्तरंजन पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छात्रा की मेडिकल जांच कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।