राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

चिरेका कर्मी पर धारदार हथियार से हमला, इलाके में भय व्याप्त

बुधवार दोपहर स्ट्रीट नंबर 42A के क्वार्टर 10A में 58 वर्षीय श्रीकांत तिवारी पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमले की घटना ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CLW worker attacked with sharp weapon

CLW worker attacked with sharp weapon

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन में दिनदहाड़े एक बार फिर बदमाशों ने चिरेका कर्मी पर उनके घर के आंगन में धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है, जिससे इलाके के लोग डरे हुये है। मालूम हो कि इलाके में बीते 3 अप्रैल को चिरेका कर्मी की पत्नी के घर मे ही रक्तरंजित शव मिलने की गुथी सुलझ नही रही है। और पुलिस के हाथ अबतक खाली है, अपराधी अबभी आजाद घूम रहा है। ऐसे में बुधवार दोपहर स्ट्रीट नंबर 42A के क्वार्टर 10A में 58 वर्षीय श्रीकांत तिवारी पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमले की घटना ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

स्थानीय लोगो के अनुसार श्रीकांत तिवारी तिवारी के परिजन गाँव गये हुये है और वे घर मे अकेले थे। इस दौरान उनपर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया और बेहोशी की हालत में छोड़ कर मौके स्व फरार हो गये। जब श्रीकांत तिवारी के बेटे द्वारा पिता को बार-बार फोन करने पर नही उठाने पर बेटे ने पड़ोसी को। कॉल की । पड़ोसी युवक ने आवास के पास आकर आवाज दी आवाज का उत्तर ना देने पर आंगन में सीढ़ी लगा कर देखने पर श्रीकांत तिवारी को आंगन में लहुलुहान पड़ा देख स्थानीय लोगों की सहायता से घर मे दाखिल होकर उन्हें केजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने श्रीकांत तिवारी की नाजुक हालत देख आइसीयू में रखा है। जहाँ इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही चित्तरंजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और घटना की जाँच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे बदमाशों को पकड़ा जा सके। श्रीकांत तिवारी के पडोसी के अनुसार उनके आंगन में कटहल का एक पेड़ है जिससे दोपहर में कुछ युवक कटहल तोड़ रहे थे। जिसका बिरोध करने के दौरान युवकों ने श्रीकांत तिवारी के ऊपर हमला कर दिया। क्यूंकि की आंगन में जहाँ वे बेहोश पड़े थे वहां 5, 6 कटे हुये कटहल भी गिरा हुआ था।