Asansol News : इस विधानसभा क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा कमिटियों के साथ प्रशासन ने की शान्ति बैठक

इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी त्यौहार आए सभी एक साथ मिलकर भाई चारे की तरह एक साथ मिलकर मनाते है ओर जितने भी पुजा कमिटी के लोग हैं उन्हें प्रशासन के निर्देश अनुसार करना होगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria meeting 1110

peace meeting

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : होने वाले दुर्गापूजा को लेकर आज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा कमिटी को लेकर एक शान्ति कमिटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे इन क्षेत्र के सभी पूजा कमिटी के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बैठक मे आये हुए सभी पुजा कमिटी के लोगों ने अपनी अपनी सुविधा एवं असुविधा से जामुड़िया प्रशासन को अवगत कराया। आज हुए शान्ति कमिटी बैठक के मौके पर प्रशासन की ओर से उन्हें यह आश्वासन दिया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शान्ति पुर्ण तरीके से इस वर्ष दूर्गापुजा को मनाना है क्योंकि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में  विभिन्न विभिन्न धर्म के लोग यहां पर रहते है। लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी त्यौहार आए सभी एक साथ मिलकर भाई चारे की तरह एक साथ मिलकर मनाते है ओर जितने भी पुजा कमिटी के लोग हैं उन्हें प्रशासन के निर्देश अनुसार करना होगा। जितने भी पुजा कमिटी है सभी भोलियंटर तालिका के साथ उनका मोबाइल फोन नम्बर देना होगा ताकि उससे सम्पर्क किया जा सके। इस पुजा में किसी प्रकार कि कोई भी अनहोनी ना घटे ओर हमारे तरफ से किसी भी तरह की कोई जरूरत पड़े तो, मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं। इस क्षेत्र के सभी इलाकों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर सीआई सुशांतो चटर्जी, थाना प्रभारी राज शेखर मुखर्जी श्रीपुर फाड़ी प्रभारी शेख रिजाउदिन ट्रफिक प्रभारी प्रश्नजीत मंडल केंदा फाड़ी प्रभारी सुकान्तो दास चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सीतल नाग, बोरो एक चैयरमेन शेख शानदार, अजय खैतान, सुष्मिता बाउरी, पवन अग्रवाल, अब्दुल हाउस, जय प्रकाश दुकानिया, राखी कर्मकार, महेश कुमार, सवाड़िया श्रवणी मंडल, संतोष सिंह, रोहन राम रजक, मुसतफिज हसन, विश्वनाथ यादव, बैजनाथ सिंह, मनोज अधिकारी, भुषन गुप्ता, नरायन साव, प्रदीप मुखर्जी, बिकास यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।