मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीएचई विभाग ने काटा अवैध पेयजल कनेक्शन (Video)

मुख्यमंत्री के कड़ी चेतावनी के बाद पीएचई विभाग ने शुक्रवार पीएचई की मुख्य पाइप लाइन अवैध पेयजल कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
14pipe line

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: मुख्यमंत्री के कड़ी चेतावनी के बाद पीएचई विभाग ने शुक्रवार पीएचई की मुख्य पाइप लाइन अवैध पेयजल कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।

इस दिन पीएचई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सालानपुर क्षेत्र के विभिन्न कारखानों, होटल, पेट्रोल पंप, गैरेज सहित विभिन्न अवैध कनेक्शनों को काटने का अभियान चलाया। 

 

पीएचई विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री की निर्देशन में अवैध रूप से किये गये सभी कनेक्शन को काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में सालानपुर ब्लॉक के पेट्रोल पंपों, फैक्ट्रियों समेत कई जगहों पर अवैध पेयजल कनेक्शन को काटा गया है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने के अलावा अवैध कनेक्शन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।