एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: वर्तमान अध्यक्ष राजेश तिवारी और उनके प्रतिद्वंद्वी अयन रंजन मुखर्जी के बीच चुनावी कड़ी टक्कर के बीच मंगलवार आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ। पूरे दिन वकीलों ने मतदान किया और इस दौरान आसनसोल के दिग्गज वकील भी दिखे। प्रेजिडेंट पद पर अयन रंजन मुखर्जी ने राजेश तिवारी को हराया। अयन रंजन को 530 और राजेश तिवारी को 470 वोट प्राप्त हुए।
/anm-hindi/media/post_attachments/5bcd10a7-0fd.jpg)
वही अभिजीत कुमार रॉय और सनातन धारा वाईस प्रेजिडेंट चुने गए। बता दे बानी कुमार मंडल पहले ही सेक्रेटरी के पद निर्विरोध जीत चुके है। वही असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद के लिए धीरेन कुमार चौधरी और सुप्रिया हाजरा ने बाज़ी मारी। कृष्णेंदु खान कोषाध्यक्ष तो राइमा ऑडिटर चुनी गयी। एग्जीक्यूटिव मेंबर पर अभय गिरी, अभिषेक मुख़र्जी, अनिमेष कुमार सिन्हा, अनुप मुखर्जी, अन्तरा मुख़र्जी बिनोद कुमार चौधरी और प्रीतिबाला कर्मकार काबिज़ हुए।