Chittaranjan Mahila Samiti Girls High School: मेयर ने स्कूल के मुख्य द्वार उद्घाटन के साथ किया पौधरोपण

विद्यालय के छात्राओं की सुरक्षा के लिये बाउंड्री वाल एंव मुख्य द्वरा का निर्माण विधायक बिधान उपाध्याय के पहल पर सांसद कोष से करीब 10 लाख रुपयों की लागत से सम्पन्न हुआ है। उदघाटन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
chitranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, चित्तरंजन: आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय (Barabani MLA Bidhan Upadhyay) ने मंगलवार चित्तरंजन महिला समिति गर्ल्स हाई स्कूल (Chittaranjan Mahila Samiti Girls High School) की नये बाउंड्री वाल एंव मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय के छात्राओं की सुरक्षा के लिये बाउंड्री वाल एंव मुख्य द्वरा का निर्माण विधायक बिधान उपाध्याय के पहल पर सांसद कोष से करीब 10 लाख रुपयों की लागत से सम्पन्न हुआ है। उदघाटन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के पूर्व विद्यार्थियों पौधों को पालकी में बैठकर सुंदर नृत्य के साथ विद्यालय परिषर का भ्रमण किया। साथ ही संगीत समेत नृत्य एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह में सभी का मनमोह लिया।

वही विद्यालय के बाउंड्री वाल एंव द्वर के निर्माण के लिऐ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विधायक बिधान उपाध्याय को धन्यवाद दिया। श्री उपाध्याय ने कार्यक्रम में कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बाउंड्री की स्थापना के लिऐ मुझे बोला गया था। आज वह कार्य सम्पन्न होने के साथ मे बहुत खुश हूँ कि मैं अपने छोटे छोटे बहनों के लिये यह कार्य कर पाया। साथ ही आने वाले दिनों में स्कूल के लिये और को भी विकास कार्य होगा उसमें मेरा योगदान रहेगा। उन्होंने ने कहा कि इतने सुंदर तरीके से पौधरोपण समारोह को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। कार्यक्रम के आयोजन के लिऐ विद्यालय की शिक्षिकाओं को धन्यवाद देता हूं। 

कार्यक्रम में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह, तापस बनर्जी सहित विद्यालय शिक्षिकाओं समेत अन्य उपस्थित थे।