स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में देखा गया कि घने कोहरे की चादर से ढक गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/eac1a956-452.jpg)
आसनसोल शिल्पांचल, आसनसोल के बाईपास नेशनल हाईवे पर देखा गया कि वहां वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं, सभी वाहनों ने अपने लाइट को ऑन रखा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/c55bc504-24d.jpg)
कोहरा इतना घना है कि आप 100 फीट की दूरी भी बड़ी मुश्किल से देख पा रहे हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/a0aaf1a1-92e.jpg)
वही आसनसोल के कुल्टी और पुरे शिल्पांचल में 9:30 के करीब तक आज सुबह वातावरण में चारों तरफ घने कोहरे की चादर छाई हुई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/2f032491-28d.jpg)
जिसके वजह से कई फ्लाइट और ट्रैन रद्द हुई तो तो कई लेट चल रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/36282cdd-e40.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/61144a43-eef.jpg)