बुजुर्ग महिला से बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास

सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत कल्याणग्राम-5 की सड़क पर शाम करीब 5 बजे तीन युवकों ने एक वृद्ध महिला से गले की चेन छीनने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कल्याणग्राम-5 की सड़क पर कुछ वृद्ध महिलाएं बैठकर बातें कर रही थीं,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
chain

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत कल्याणग्राम-5 की सड़क पर शाम करीब 5 बजे तीन युवकों ने एक वृद्ध महिला से गले की चेन छीनने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कल्याणग्राम-5 की सड़क पर कुछ वृद्ध महिलाएं बैठकर बातें कर रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और उ शिप्रा दास नामक वृद्ध महिला से गले की चेन छीनने की कोशिश की। हालांकि जब पास में बैठी महिलाओं ने चिल्लाना शुरू किया तो वे डर से भाग गए। घटना के संबंध में वृद्ध महिला शिप्रा दास ने कहा कि अचानक तीन युवक आए और उसी समय उनका चेन छीनने की कोशिश करने लगे। जब वह चिल्लाईं तो वे मोटरसाइकिल घुमा कर भाग गए। 

वही जीतपुर उत्तरामपुर के उपप्रधान सुरजीत मोदक ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों का इलाके में आना-जाना आरम्भ हुआ है। इसी का नतीजा है ऐसी घटना। पंचायत क्षेत्र में आज तक ऐसी घटना नहीं हुई है। हालांकि  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पंचायत ने अपनी सुरक्षा के लिए कल्याणग्राम-5 और 6 के चौराहे पर सीसीटीवी लगाने की पहल की है।