राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में बढ़ती आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बंगाल से अन्य राज्यों में आलू ले जाने पर रोक लगा दी है। अब रोक लगी है तो ज़ाहिर है की दलालो के लिए डुबुरडीही बंगाल झारखंड सीमा से झारखण्ड आलू भेजना एक चनौती हो गया है। कुल्टी पुलिस को जांच के बाद पूछताछ करने पर एक ड्राइवर ने बताया कि डुबुरडीही झारखंड सीमा पर सक्रिय दलाल चक्र आलू लदे ट्रको को अच्छी कीमत के एवज़ में झारखण्ड में प्रवेश करवाने के लिए फ़र्ज़ी चालान उपलब्ध करवा रहे है।
आलू लदे ट्रक चालकों से कहा जा रहा है कि फ़र्ज़ी चालान लेने पर पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी। कुल्टी पुलिस को इन बातो का पता तब चला जब उन्होंने डुबुरडीही चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति को फर्जी चालान के साथ गिरफ्तार किया। अब डुबुरडीही झारखंड सीमा पर सक्रिय दलाल गैंग को काबू करना पुलिस के लिए चुनौती है।