Cyber Fraud : साइबर ठगी से बचाव के लिए आसनसोल में जागरूकता अभियान

देश में हर राज्य के हर शहर में साइबर ठगी (Cyber fraud) अपना शिकार ढूंढ ही लेती है। बंगाल के आसनसोल (Asansol) में भी साइबर क्राइम का बहुत सारा घटना घट चूँकि है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cyber crime asansol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : देश में हर राज्य के हर शहर में साइबर ठगी (Cyber fraud) अपना शिकार ढूंढ ही लेती है। बंगाल के आसनसोल (Asansol) में भी साइबर क्राइम का बहुत सारा घटना घट चूँकि है। आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स (Asansol Chamber of Commerce) की ओर से साइबर ठगी से बचाव के लिए साइबर जागरूकता अभियान (cyber awareness campaign) चलाया। साइबर जागरूकता के लिए हैंडबिल वितरण किया। इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि साइबर क्राइम (cyber crime) होने पर जल्द से जल्द अपने बैंक के साथ-साथ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नंबर 9147889433 पर संपर्क करें।