आसनसोल के पूर्व सांसद की हुंकार (Video)

वंश गोपाल चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि वह दिन लद गए जब वामपंथी कार्यकर्ताओं को धमकाकर या मारपीट कर चुप करा दिया जाता था। अब वामपंथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे लोगों को अपने साथ शामिल करेंगे। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
vansa gpl 1811

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : नवंबर विप्लब को लेकर जामुड़िया मिलन समिति मैदान में एक महा रैली निकाली गई। यह रैली जामुड़िया के मिलन समिति मैदान से शुरू होकर जामुड़िया बाजार होते हुए थाना मोड़ बस स्टैंड पर आकर समाप्त हुआ जहां पर एक छोटा सा पथसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बंसोगोपाल चौधरी, मनोज दतो, तापस कवि, कमुलुदिन अंसारी, जहानारा ख़ान, अब्दुल कयूम, सुमित कवि, बुद्धदेव रजक, बिकाश यादव, मुन्ना आहिर, भरत पासवान, बिरेंद्र माहतो, संदीप मुखर्जी, रामकुमार नोनिया, उज्जवल चटर्जी, संजय चटर्जी उपस्थित थे।

 

इस मौके पर आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बाराबनी थाना प्रभारी की निगरानी में उसे क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है। थाना प्रभारी की हैसियत आज एक दरबान की तरह हो गई है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में जितने भी थाने हैं उनके प्रभारी पुलिस अधिकारी नहीं अभिषेक बनर्जी के दरबान बन गए हैं। उनका एक ही काम है कैमक स्ट्रीट तक पैसे पहुंचाना। उन्होंने कहा कि बाराबनी थाने के प्रभारी के संरक्षण में अवैध कोयला खदान में करने वाले लोगों के लाशों को ठिकाने लगा दिया गया। जामुड़िया में भी इसी प्रकार से अवैध कोयला उत्खनन करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार से इन सब बातों के बारे में शिकायत करके कोई फायदा नहीं है, क्योंकि टीएमसी और भाजपा में सेटिंग है।  अगर भाजपा और पीएमसी के इस सेटिंग के खिलाफ और टीएमसी नेताओं और यहां की पुलिस प्रशासन की करगुजारियों के खिलाफ आंदोलन करना है तो वामपंथियों की तरह सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी मुखर्जी हो या जहां नारा खान यह सभी वामपंथी नेत्री सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रही हैं। 

वंश गोपाल चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि वह दिन लद गए जब वामपंथी कार्यकर्ताओं को धमकाकर या मारपीट कर चुप करा दिया जाता था। अब वामपंथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे लोगों को अपने साथ शामिल करेंगे और इस अवैध कारोबार और भ्रष्ट टीएमसी नेताओं के खिलाफ जनादोलन खड़ा करेंगे। 

इसके साथ ही आसनसोल के पूर्व सांसद ने हुंकार भरते हुए कहा की बाराबनी थाना प्रभारी को अब जाना होगा और इस तरह से जो भी पुलिस अधिकारी टीएमसी नेताओं के अवैध कारोबार में मदद कर रहे हैं, उन सब के खिलाफ व्यापक आंदोलन खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सोचती है कि हर एक को शराब, शबाब और पैसे के बल पर खरीदा जा सकता है। लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। हम सब जानते हैं कि जामुड़िया का कौन रेड लाइट एरिया में पकड़ा गया था और किसकी गाड़ी से 30 लाख रुपए बरामद हुए थे। लेकिन अब यह सब अनैतिक और अवैध गतिविधियां ज्यादा दिन नहीं चलेंगी।