अवैध तरीके से बंगाल से बाहर आलू भेजने की कोशिश! पुलिस ने धर दबोचा

शुक्रवार बाराबनी पुलिस ने रुणाकुड़ा घाट पर अवैध तरीके से नकली कागजात के साथ आलू लदे ट्रक को धर दबोचा। शनिवार सुबह ट्रक चालक एवं सहायक को आसनसोल न्ययालय के सुपुर्द कर दिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-12-01 at 18.44.59

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : शुक्रवार बाराबनी पुलिस ने रुणाकुड़ा घाट पर अवैध तरीके से नकली कागजात के साथ आलू लदे ट्रक को धर दबोचा। शनिवार सुबह ट्रक चालक एवं सहायक को आसनसोल न्ययालय के सुपुर्द कर दिया गया। मालूम हो की आलू की मूल्य बृद्धि को नियंत्रण के लिये राज्य से आलू की निकासी पर रोक लगी हुई है, जिसके के बाद से राज्य के सीमा पर आलू की ट्रक को रोक कर वापस लौटा दिया जा रहा है। 

वही पुलिस की तैनाती के बाद से बंगाल-झारखंड डुबूडीह , रूपनारायणपुर, एवं बाराबनी चैक नाका से आलू के ट्रक को अवैध तरीके से राज्य से बाहर भेजने वाले गिरोह सक्रिय हो गया है। और ट्रक को राज्य से बाहर भेजने के लिये आलू लदे ट्रक में दूसरे बस्तुओं की कागजात दिखा कर अवैध तरीके से आलू को राज्य से बाहर भेजा जा रहा हैं। इस बीच बाराबनी पुलिस ने नकली कागजात के साथ आलू लदे ट्रक को धर दबोचा।