राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत सलकनाली पेट्रोल पंप से सटे इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नियामतपुर चौकी के आलदी इलाके के निवासी हर्षकुमार बरनवाल और मुर्शिदाबाद निवासी फरीकुल शेख के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों लोगों को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि जांच के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। नियामतपुर चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने छापेमारी कर कालीपहाड़ी इलाके से बीस किलोग्राम गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।